शारजाह 10 अक्टूबर (कड़वा सत्य) करिश्मा हैरक की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद कप्तान हेली मैथ्यूज (34) रनों की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने गुरुवार यहां खेले गए महिला टी-20 विश्वकप के 13वें मुकाबले में बंगलादेश को आठ विकेट से हरा दिया हैं।
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की सलामी बल्लेबाज कप्तान हैली मैथ्यूज और स्टेफनी टेलर की जोड़ी ने पहले आठ ओवर में 52 रन जोड़कर अपने इरादे जता दिए। मारुफ अख्तर ने मैथ्यूज (34) को बोल्ड आउट कर वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया लेकिन तब तक इंडीज ने जीत की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए थे। स्टेफनी टेलर (27) रन पर रिटायर्ड हर्ट हुई। कैंपबेल ने 16 गेंदों का सामना करते हुए दो चौकों की मदद से 21 रन बनाए।