किंबरली 30 जनवरी (कड़वा सत्य) स्टीव वेडरबर्न की 61 रनों शानदार पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने मंगलवार को आईसीसी अंडर-19 विश्वकप के सुपर सिक्स के रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया है।
वेस्टइंडीज ने 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की। कप्तान स्टीफन पासकल और स्टीव बेडरबर्न की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट लिये 48 रन जोड़े। पासकल 33 बनाकर आउट हुये। स्टीव बेडरबर्न ने पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 61 रन बनाये। जॉर्डन जॉनसन 39 रन, नाथन एडवड्स 13 रन, मावेन्द्र दिनदयाल 17 रन, जेवेल एंड्रयू 11 रन बनाकर आउट हुये। नाथन सिली 27 और तारीक एडवर्ड 11 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज ने अंतिम ओवर में सात विकेट पर 232 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।