हम्बनटोटा 26 जून (कड़वा सत्य) एफी फ्लेचर (चार विकेट) उसके बाद हेली मैथ्यूज (29) और स्टेफनी टेलर नाबाद (28) रनों की पारियों के दम पर वेस्टइंडीज की महिला टीम ने दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को वर्षा बाधित मैच में डकवर्थ लुईस पद्धित के तहत पांच गेंदे शेष रहते छह विकेट से हरा दिया है।
वेस्टइंडज ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने वर्षा बाधित मुकाबले में नेविशमी गुणरत्ने (24) और कप्तान चमारी अटापट्टू (26) रनों की पारियों के बदौलत 15.2 ओवर में चार विकेट पर 89 का स्कोर बनाया। इमेशा दुलानी (4) और हर्षिता समरविक्रमा (14) रन बनाकर आउट हुये। हसिनी परेरा (4) और कविशा दिलहारी (14) रन बनाकर नाबाद रही। वेस्टइंडीज की ओर एफी फ्लेचर ने 23 रन देकर चार विकेट लिये।