यरूशलेम, 22 फरवरी (कड़वा सत्य) इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक यहूदी बस्ती के पास आतंकवादियों ने कई वाहनों पर गोलीबारी की, जिसमें आठ लोग घायल हो गए।
पुलिस ने गुरुवार को कहा, “यह घटना यरुशलम के पूर्व में माले अदुमिम बस्ती के पास घटित हुयी। आतंकवादी अपने वाहन से बाहर निकले और यरुशलम की ओर सड़क पर ट्रैफिक जाम में खड़े वाहनों पर गोलीबारी शुरू कर दी। दो आतंकवादियों को मौके पर ही मार गिराया गया। घटनास्थल पर की गई तलाशी में एक और आतंकवादी का पता चला जिसने भागने की कोशिश की और उसे भी मार गिराया। इस हमले में घायल हुये आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”