ल्ला, 04 अक्टूबर (कड़वा सत्य) फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि गुरुवार को उत्तरी वेस्ट बैंक में तुल्कर्म शरणार्थी शिविर को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में कम से कम 18 फिलिस्तीनी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
फ़िलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि इज़रायली युद्धक विमानों ने तुल्कर्म शिविर के पड़ोल अल-हमाम में एक कैफे पर हमला किया। तुल्कर्म में फिलिस्तीनी गुटों के समन्वयक फैसल सलामा ने सिन्हुआ से कहा कि बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं।
इज़रायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने गुरुवार को एक संक्षिप्त बयान में कहा कि संयुक्त आईडीएफ और इज़राइली सुरक्षा एजेंसी अभियान के भाग के रूप में, इज़रायली वायु सेना ने तुल्कर्म में हमला किया।
पिछले अक्टूबर में गाजा संघर्ष शुरू होने के बाद वेस्ट बैंक के विभिन्न शहरों, गांवों और शरणार्थी शिविरों में तनाव और सशस्त्र झड़पों में बढ़ोत्तरी हुई है।
कड़वा सत्य