भुवनेश्वर, 13 जनवरी (कड़वा सत्य) केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को ओडिशा के आदिवासी बहुल मयूरभंज जिले के बेतनोती ब्लॉक के सुदूर गांव मनतापाल में 4जी मोबाइल टॉवर की आधारशिला रखी।
भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत स्वदेशी 4जी प्रौद्योगिकी स्टैक का उपयोग करके 4जी संतृप्ति परियोजना के हिस्से के रूप में आधारशिला रखी गई।
मयूरभंज जिले में लगभग 94 मोबाइल टावर स्थापित किए जाएंगे जिससे स्थानीय नागरिकों को डिजिटल कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि बेहतर डेटा संचार सुविधाएं रोजगार सृजन, ऑनलाइन सेवाओं तक पहुंच, डिजिटल समावेशन और आम लोगों के सशक्तिकरण सहित कई अवसर प्रदान करेंगी।
स्थानीय ग्रामीणों ने उनके कल्याण पर विचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया।
श्री वैष्णव ने जिले के बदसाही ब्लॉक के अंतर्गत पतिसारी गांव और कान्हूपुरा गांव के लिए नए टावरों की भी घोषणा की।
डेस्क