टोक्यो 29 जुलाई (कड़वा सत्य) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि क्वाड (भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया) बातचीत का ही नहीं , बल्कि व्यावहारिक नतीजे देने वाला मंच है।
श्री जयशंकर ने जापान की राजधानी टोक्यो में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्रियों के साथ एक अत्यंत उपयोगी और विस्तृत बैठक के बाद एक्स पर कहा, “चुनौतीपूर्ण दुनिया में क्वाड विश्वसनीय भागीदारों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग का एक समकालीन उदाहरण है। आज टोक्यो में क्वाड विदेश मंत्रियों की एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। सुश्री कामिकावा योको , श्री एंटनी ब्लिंकन और सुश्री पेनी वोंग को उनके आकलन साझा करने के लिए धन्यवाद।”