मुंबई, 29 जनवरी (कड़वा सत्य) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नाती नव्या नवेली नंदा के शो व्हाट द हेल नव्या के दूसरे सीजन का टेलर रिलीज कर दिया गया है।
अमिताभ बच्चन की नाती और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा जल्द अपने शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ के दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रही हैं। इस शो ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस पॉडकास्ट में नव्या अपनी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन के साथ दिखाई देने वाली हैं। सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर नव्या ने अपने अपकमिंग पॉडकास्ट का ट्रेलर शेयर किया है। इस वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि नव्या अपनी नानी जया से कहती हैं कि क्या आप जानती हैं कि ‘जया-इंग’ नाम का एक शब्द है। इसके बाद नव्या जवाब देते वक्त जोर से हंसती हैं और कहती हैं ‘ओह्ह’।इसके आगे जया ने नव्या से कहा, ‘तुम लोग बात-बात में बहुत गालियां देती हो’। इसके बाद नव्या ने श्वेता से बात की और कहा, ‘मैं आपका सेंस ऑफ ह्यूमर समझ गई हूं’। इसके जवाब में श्वेता कहती हैं नहीं आप मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं समझ सकतीं’।
‘व्हाट द हेल नव्या सीजन 2’ 01 फरवरी, 2024 से साप्ताहिक स्ट्रीम होगा। प्रत्येक एपिसोड को नव्या के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता हैं।
प्रेम