नयी दिल्ली, 09 अप्रैल (कड़वा सत्य) चैत्र नवरात्र में संगीत नाटक अकादमी देश की सात अलग-अलग शक्तिपीठों में ‘शक्ति – संगीत और नृत्य का महोत्सव’ आयोजित करेगी।
संगीत नाटक अकादमी ने मंगलवार को यहां बताया कि मंदिर परंपराओं को पुनर्जीवित करने के लिए पवित्र नवरात्र के दौरान ‘शक्ति संगीत और नृत्य का त्योहार’ उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जो नौ अप्रैल से शुरू हो गया। चूंकि नवरात्र नौ देवियों की शक्ति का प्रतीक है, इसलिए अकादमी 17 अप्रैल तक देश के विभिन्न हिस्सों में सात अलग-अलग शक्तिपीठों पर “शक्ति” शीर्षक के अंतर्गत मंदिर परंपराओं का उत्सव आयोजित करेगी।