चेन्नई, 25 अगस्त (कड़वा सत्य) अचंता शरत कमल की अगुआई में चेन्नई लायंस ने रविवार को दबंग दिल्ली टीटीसी को 8-7 से हराकर इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस 2024 में अपनी पिछली हार से उबरते हुए शानदार वापसी की।
जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में घरेलू पसंदीदा स्टार शरत ने टाई के पहले पुरुष एकल मैच में दबंग दिल्ली टीटीसी के एंड्रियास लेवेंको पर 2-1 की जीत में अपनी क्लास दिखाई। उन्होंने इंडियनऑयल यूटीटी के पांचवें सीजन में पदार्पण कर रहे ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी के खिलाफ कई शक्तिशाली स्मैश लगाए।