कोल्हापुर 29 जून (कड़वा सत्य) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा-शप) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को महाराष्ट्र सरकार की बजट घोषणाओं पर संदेह जताते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश के वित्त मंत्री ने इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए केवल बड़ी-बड़ी बातें की हैं।
श्री पवार ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद महायुति सरकार के आर्थिक फैसले विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने के उद्देश्य से लिये गये हैं।
उन्होंने वित्त विभाग संभाल रहे उपमुख्यमंत्री अजित पवार की शुक्रवार को महिलाओं और किसानों के लिए कई योजनाओं की घोषणा पर कहा कि राज्य पर भारी कर्ज होने के कारण वास्तव में ये योजनाएं नहीं थीं।