इस्लामाबाद, 04 अप्रैल (कड़वा सत्य) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की 45वीं पुण्यतिथि पर उन्हें ंजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, श्री शरीफ ने कहा कि श्री भुट्टो ने पाकिस्तान में लोकतंत्र और लोकतांत्रिक परंपराओं को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रधानमंत्री ने कहा ‘श्री भुट्टो ने देश का पहला संविधान बनाने के लिए आगे बढ़कर नेतृत्व किया, जिस पर 1973 में सभी राजनीतिक दलों ने सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की थी।’
1928 में जन्मे श्री भुट्टो 1973 से 1977 तक प्रधानमंत्री रहने से पहले 1971 से 1973 तक देश के राष्ट्रपति भी रहे।
श्री भु्ट्टो को अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी की हत्या में शामिल होने के आरोप के तहत अदालत के आदेश पर 04 अप्रैल, 1979 को फाँसी दे दी गई।
हालांकि, पाकिस्तान के शीर्ष न्यायालय ने पिछले महीने एक फैसला देते हुए कहा था कि भुट्टो को हत्या के मामले में निष्पक्ष सुनवाई का मौका नहीं दिया गया।
कड़वा सत्य/शिन्हुआ