नयी दिल्ली, 18 जुलाई (कड़वा सत्य) दिल्ली के पर्यावरण एवं विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल सरकार शहरों की तरह गांवों में भी हर मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री गोपाल राय ने गांवों के विकास कार्याे को गति देने के लिए मॉडल टाउन विधान सभा में आयोजित ‘विकास सभा’ में कहा कि दिल्ली के गांवों के विकास से संबंधित कार्याे के लिए सरकार ने 900 करोड़ रुपये का बजट रखा है और 10 करोड़ रूपए की लागत से मॉडल टाउन विधान सभा के गांवों में विकास कार्य किया किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार गांवों में सड़कों, पार्कों, नालियों और बहुउद्देशीय सामुदायिक केंद्रों की स्थिति में सुधार करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। दिल्ली सरकार शहरी क्षेत्रों में रहने वाले दिल्ली के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ साथ ग् ीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। विकास विभाग से जुड़े इन विकास कार्यों को सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सहित अन्य सरकारी विभागों के माध्यम से किया जा रहा है।
श्री राय ने बताया कि दिल्ली के सभी गाँवों में विकास कार्य कराने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली ग् विकास बोर्ड का गठन किया था जिसके तहत दिल्ली के सभी गाँवों में विकास का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत सामुदायिक केंद्र, सड़कों, नालियों, जल निकाय, पार्क, श्मशान, खेल मैदान आदि से जुड़े विकास कार्य किए जा रहे हैं। दिल्ली के गाँवो के विकास के लिए इस साल सरकार ने 900 करोड़ रुपए का बजट रखा है।
,
कड़वा सत्य