नयी दिल्ली 28 सितंबर (कड़वा सत्य) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के दिवंगत नेता सीता येचुरी को याद करते हुए शनिवार को कहा कि वह अत्यंत शांत तथा विमन्र थे और उन्हें कभी गुस्सा नहीं आता था।
श्री खरगे ने श्री येचुरी की याद में यहां आयोजित ंजलि सभा को संबोधित करते हुए आज कहा कि श्री येचुरी को उंन्होंने कभी गुस्सा होते हुए नहीं देखा। वह इंडिया समूह की मजबूती के लिए हमेशा काम करते रहे और भारतीय राजनीति में उनकी एक बड़ी विशेषता यह थी कि वह सभी दलों की नेताओं के प्रिय थे।
उंन्होंने कहा, “श्री सीता येचुरी जी सबके प्रिय नेता थे। वे इंडिया गठबंधन को बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयास करते रहे। उन्होंने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार में मनरेगा में खासी रुचि दिखाई थी औऱ वह इस कार्यक्रम की बहुत तारीफ करते थे। उनकी खास बात थी कि वे कभी गुस्से में नहीं आते थे। हमेशा आगे की राह तलाशते थे। वे प्रजातंत्र के लिए लड़ने वाले,गरीबों के लिए लड़ने वाले, लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास रखने वाले, सबको साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति थे। उनकी सोच थी कि गरीबों के लिए मिलकर चलना जरूरी है।”
श्री खरगे ने कॉमरेड सीता येचुरी को ंजलि देते हुए कहा कि वह उनके परिवार के साथ खड़े हैं।
,
कड़वा सत्य