शाहजहांपुर 18 अगस्त (कड़वा सत्य) उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के चौक कोतवाली क्षेत्र में रविवार को पिकअप वाहन पलटने से उसमे सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 17 अन्य घायल हो गये।
क्षेत्राधिकारी (नगर) सौम्या पाण्डे ने बताया कि हरिद्वार निवासी बाबा जय गुरुदेव के लु एक पिकअप में भरकर सीतापुर के नैमिषारणय सत्संग में जा रहे थे। इस बीच चालक को झपकी लगने से वाहन डिवाइडर से टकरा कर पलट गया।
इस हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 महिलाओं समेत 17 लोग घायल हो गए हैं।
यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र बरेली मोड़ के आगे सीतापुर मार्ग पर हुआ जिसमें राधेश्याम (50) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर घायलों को इलाज के लिए बरेली भेजा गया जिसमें महिला बैरमो (50) और नेत्रपाल की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। पाण्डे ने बताया की घटना में 10 महिलाएं एवं 5 वर्षीय एक बच्चे समेत 17 लोग घायल हुए हैं।
सं
कड़वा सत्य