कांथी (बंगाल) 22 मई (कड़वा सत्य) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के बाद 310 लोकसभा सीटें हासिल कर ली हैं और उसका लक्ष्य बंगाल में 30 सीटें जीतने का है।
श्री शाह ने कहा, “एक बार जब आप सातवें चरण के मतदान के अंत में भाजपा को 30 सीटें दे देंगे, तो सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस टुकड़ों में बंट जाएगी।
” उन्होंने आरोप लगाया कि घुसपैठियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बनने से न केवल राज्य की जनसांख्यिकी बदल गयी है, बल्कि देश के लिए भी खतरा पैदा हो गया है।