नयी दिल्ली, 21 मई (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह के दिल्ली के लोगों को पाकिस्तानी कहने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि देश के लोग इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
श्री केजरीवाल ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन कर श्री शाह के उस बयान पर करारा हमला किया जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी के समर्थकों को पाकिस्तानी कहा है। श्री केजरीवाल ने कहा कि पांचवें चरण का मतदान हो चुका है। अब जैसे-जैसे चुनाव होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे साफ होते जा रहा है कि चार जून को मोदी सरकार जा रही है और इंडिया समूह की सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने कहा, “सोमवार को श्री शाह ने यहाँ एक सभा में कहा कि ‘आप’ के समर्थक पाकिस्तानी हैं। मैं अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीटें दी। हमें 56 फीसद वोट देकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई है। अमित शाह बताएं कि क्या दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं। पंजाब के लोगों ने 117 में 92 सीटें देकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई है, तो क्या पंजाब के लोग पाकिस्तानी हैं। गुजरात के लोगों ने हमें 14 फीसद वोट दिया, क्या गुजरात के लोग भी पाकिस्तानी हैं। गोवा के लोगों ने भी हमें प्यार और विश्वास दिया, तो क्या गोवा के लोग भी पाकिस्तानी हैं।”
श्री केजरीवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री ने श्री शाह को अपना वारिस चुना है, इसलिए उन्हें अहंकार हो गया और वह आप लोगों को गालियां देने लगे, धमकियां देने लगे। अभी तो आप प्रधानमंत्री बने नहीं हैं और अभी से आपको इतना अहंकार हो गया है। उन्होंने कहा कि आपकी दुश्मनी मुझसे है। आप मुझे गाली दे लीजिए, लेकिन देश की जनता को गाली देंगे तो यह कोई भी बर्दाश्त नहीं करने वाला है।”
,
कड़वा सत्य