नयी दिल्ली 23 जनवरी (कड़वा सत्य) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरूवार को गुजरात के अहमदाबाद में हिन्दू आध्यात्मिक और सेवा मेले का उद्घाटन किया।
श्री शाह ने इस अवसर पर कहा कि हिन्दू आध्यात्मिक सेवा मेले के तहत 200 से भी अधिक सेवा करने वाली संस्थाओं को एक मंच पर लाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि देश पर बहुत सारे आक्रमणों और गुलामी के लंबे कालखंड के बाद भी हमारे परिवार की ईकाई को सुरक्षित रखने का काम परिवार रूपी संस्था और उसके भारतीय हिन्दू मूल्यों ने किया है। उन्होंने कहा कि हमारे पारिवारिक मूल्यों के विकास, सातत्य, उनके संरक्षण और संवर्धन में हिन्दू आध्यात्मिक सेवा मेले की बहुत बड़ी भूमिका है।
गृह मंत्री ने कहा कि इस मेले में अहिल्याबाई होल्कर और उनके जीवनकाल के बारे में भी एक स्टॉल लगाया गया है। अहिल्याबाई उस समय में अंधेरे में चमकने वाली एक बिजली के समान थीं, जिन्होंने देशभर में तोड़े गए 280 से अधिक धर्मस्थानों के पुनरुद्धार का कार्य किया। उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई के 300 वर्षोत्सव को काफी बड़े पैमाने में मनाया जा रहा है और ऐसे में इस मेले में अहिल्याबाई के बारे में लगाया गया स्टाल गुजरात के युवाओं और महिलाओं के लिए काफी ज्ञानवर्धक साबित होगा।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इस मेले में आदिवासियों की जीवन पद्धति का शहरी लोगों को अनुभव कराने के लिए भी स्टॉल लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान सात हवनकुंड में पूरे दिन सुबह से शाम तक यज्ञ चलेंगे, गायत्री महायज्ञ चलेंगे और भारतीय खेलों को भी पुनर्जीवित करने के प्रयास किए जाएंगे।
श्री शाह ने कहा कि इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है और 144 वर्ष बाद बने शुभ संयोग में हो रहे महाकुंभ को दुनियाभर के लोग आश्चर्यचकित होकर देख रहे है। कुंभ एक ऐसा आयोजन है जिसमें ग्रह-नक्षत्रों के योग बनते ही करोड़ों लोग आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि कुंभ जैसा बड़ा आयोजन सरकार की व्यवस्था के आधार पर नहीं होता बल्कि इसमें अनेक धार्मिक संस्थाएं मिलकर करोड़ों लोगों के रहने की व्यवस्था करती हैं। श्री शाह ने कहा कि कुंभ जैसी आश्चर्यचकित करने वाली व्यवस्था में लाखों-करोड़ों लोग आते हैं और हजारों साल से चली आ रही है इस व्यवस्था को कोई रोक नहीं पाया। उन्होंने गुजरात के लोगों से आग्रह किया कि वे महाकुंभ में जरूर जाएं क्योंकि जीवन में ऐसा शुभ अवसर बार बार नहीं आता।
कड़वा सत्य