अहमदाबाद , 23 जनवरी ( कड़वा सत्य) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री तथा गांधीनगर लोकसभा सीट से सांसद अमित शाह ने गुरुवार को अहमदाबाद महानगर पालिका की ओर से 3.50 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए गोता वार्ड में नवनिर्मित खेल परिसर का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य के गृह एवं खेल राज्य मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद रहे। इस खेल परिसर को उत्तर-पश्चिम जोन के गोता वार्ड में सिम्स रेलवे ओवरब्रिज के साइंस सिटी की ओर वाले हिस्से के नीचे बनाया गया है। इस खेल परिसर में नगरजनों को टेबल टेनिस, बॉक्स क्रिकेट, बास्केटबॉल, पिकल बॉल और वॉलीबॉल के अलावा स्नूकर, चेस, लूडो और कैरम जैसे विभिन्न इनडोर खेल खेलने की सुविधा मिलेगी।