नयी दिल्ली, 25 जनवरी (कड़वा सत्य) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा है कि सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में निवेश बढ़ाया है और शिक्षा से संबंधित प्रत्येक मानक में सुधार के लिये समग्र प्रयास किये गये हैं।
श्रीमती मुर्मु ने 76 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा,“ आज की हमारी युवा पीढ़ी कल के भारत का निर्माण करेगी। हमारी युवा पीढ़ी की प्रतिभा शिक्षा द्वारा ही निखरती है। इसीलिये, सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में निवेश को बढ़ाया है तथा शिक्षा से संबंधित प्रत्येक मानक में सुधार के लिये समग्र प्रयास किये हैं। अब तक के परिणाम उत्साहवर्धक रहे हैं। पिछले दशक में, शिक्षा की गुणवत्ता, भौतिक अवसंरचना तथा डिजिटल समावेशन के आयामों में व्यापक बदलाव आया है। शिक्षा के विभिन्न स्तरों पर शिक्षण- माध्यम के रूप में, क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। विद्यार्थियों के प्रदर्शन में के अनुरूप उल्लेखनीय सुधार हुआ है। ”