यरूशलेम, 27 दिसंबर (/स्पूतनिक) रूस में फिलिस्तीनी राजदूत अब्देल हाफिज नोफाल ने कहा कि फिलिस्तीन शिक्षा सहित मानवीय समर्थन के लिए रूस का आभारी है और गाजा पट्टी के छात्रों के लिए अतिरिक्त कोटा प्रदान करने के वास्ते रूसी सरकार पर भरोसा करता है।
श्री नोफाल ने स्पूतनिक से कहा,“मैं एक बार फिर गाजा पट्टी से अपने नागरिकों और उनके परिवार के सदस्यों को निकालने तथा उन्हें सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए रूस के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मैं रूसी विश्वविद्यालयों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने फिलिस्तीनी छात्रों की सीधे मदद करने के लिए स्वेच्छा से काम किया है। मुझे यकीन है कि रूस गाजा पट्टी से हमारे छात्रों के लिए तुरंत अतिरिक्त कोटा आवंटित करेगा ताकि वे रूसी विश्वविद्यालयों और संस्थानों में अपनी शिक्षा जारी रख सकें।”