नयी दिल्ली 16 अक्टूबर (कड़वा सत्य )आयुर्वेदिक और वेलनेस सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी शियोपाल ने अपने प्राकृतिक वेलनेस उत्पादों की बढ़ती उपभोक्ता मांग को पूरा करने के लिए अगले दो से तीन वर्षों में अपने कर्मचारियों की संख्या को दोगुना करने की योजना बनाई है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि उसकी अपनी परिचालन क्षमता को और मजबूत करते हुए कुल कर्मचारियों की संख्या को 360 तक लाने की योजना बना रही है। नए कर्मचारियों को उत्पादन, अनुसंधान और विकास (आरएंडडी), बिक्री, विपणन और ग्राहक सेवा सहित प्रमुख विभागों में वितरित किया जाएगा, ताकि इसके परिचालन और विकास पहलों का समर्थन किया जा सके।