मुंबई, 15 जून (कड़वा सत्य) शिल्पी राज और कान्हा सिंह का नया गाना शिला कहेला रिलीज हो गया है।
शिल्पी राज और कान्हा सिंह का नया गाना शिला कहेला रिलीज किया गया है। गाना शिला कहेला एक पेपी और एनर्जेटिक गाना है।डेजी म्यूजिक प्रस्तुत गाना शिला कहेला में मोनू मंसूरी और ख़ुशी सिंह की केमेस्ट्री नजर आ रही है।गाने को लेकर शिल्पी ने कहा, हम बहुत खुश हैं कि गाना ‘शिला कहेला’ को दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है। मैंने और कान्हा सिंह ने बेहतरीन काम किया है और हमें उम्मीद है कि यह गाना लंबे समय तक श्रोताओं की पसंद बना रहेगा।
गाना शिला कहेला के गीतकार आर्यन मेहताभ और संगीतकार कान्हा सिंह हैं। म्यूजिक डायरेक्टर प्रिंस बाबू ,मिक्स मास्टर संदीप चौहान, निर्देशक अनीश चौधरी, कोरियोग्राफर अनीश चौधरी और मोनू मंसूरी, डी ओ पी , संपादक भरत गुप्ता हैं।
कड़वा सत्य