चेन्नई 25 जनवरी (कड़वा सत्य) चोटिल नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह की जगह शिवम दुबे और रमनदीप को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज के शेष मैचों के लिए टीम शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ी तीसरे टी-20 मैच से टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे।
नीतीश कुमार रेड्डी साइड स्ट्रेन के चलते बाहर हो गए हैं और उन्हें एसीए जाने की सलाह दी गई है। वहीं रिंकू सिंह को पहले मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान पीठ में जकड़न थी। उन्हें बस दूसरे और तीसरे मैच के लिए बाहर किया गया है, क्योंकि वह ठीक हो रहे हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ल्ड (बीसीसी) के चिकित्सा दल की निगरानी में हैं।