नयी दिल्ली, 29 अगस्त (कड़वा सत्य) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक एकड़ मातृ वन की शुरुआत करते हुए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण किया।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने यहां बताया कि‘ एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में देशभर की 800 से अधिक संस्थओं में भाग लिया और चार हजार तक पौधे रोपे गये।श्री चौहान और मंत्रालय के अधिकारियों ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के पूसा परिसर में पौधारोपण किया।
कार्यक्रम में राज्य मंत्री नाथ ठाकुर, सचिव डेयर एवं महानिदेशक आईसीएआर डॉ. हिमांशु पाठक, कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग् ीण विकास मंत्रालय के लगभग दो सौ अधिकारी और कर्मचारी तथा स्कूली छात्र भी उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देशभर में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सभी अधीनस्थ कार्यालय, आईसीएआर संस्थान, सीएयू, केवीके और एसएयू भी अपने-अपने स्थानों पर इसी तरह का वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वैश्विक अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’का शुभारंभ किया था। वैश्विक अभियान के हिस्से के रूप में, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने सितंबर 2024 तक देशभर में 80 करोड़ पौधे और मार्च 2025 तक 140 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।
सत्या,
कड़वा सत्य