इस्लामाबाद 27 जून (कड़वा सत्य) भारत के शिवेन अग्रवाल, आद्या बुधिया और गौशिका एम गुरुवार को 31वीं एशियाई जूनियर व्यक्तिगत स्क्वैश चैंपियनशिप में अपने-अपने आयु वर्ग के मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गए है।
भारत के लिए टूर्नामेंट में मिलाजुला दिन रहा। अग्रवाल ने लड़कों के अंडर-15 क्वार्टरफाइनल में स्थानीय खिलाड़ी अब्दुल अहद बट को 11-4, 11-7, 11-5 से हराया। वहीं लड़कियों के अंडर-13 वर्ग में आद्या ने पाकिस्तान की महनूर अली को 11-4, 11-8, 6-11, 11-6 और गौशिका ने हांगकांग की मकेला लिन कैसिडी को 11-8, 11-9, 11-8 से हराया।