नयी दिल्ली, 21 सितंबर (कड़वा सत्य) कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में बड़ा फेरबदल करते हुए वरिष्ठ नेता शुभंकर सरकार को प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी ने जम्मू कश्मीर में भी दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाए हैं।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने श्री सरकार को पार्टी के अन्य सारे दायित्वों से मुक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से काम शुरू करने के लिए कहा है।