पेरिस 04 अगस्त (कड़वा सत्य) भारत के शुभंकर शर्मा ने रविवार को ओलंपिक में पुरुष गोल्फ टूर्नामेंट में टी-40 रैकिंग पर अपने प्रदर्शन को समाप्त किया। उन्होंने ले गोल्फ नेशनल में चार राउंड के बाद 1-अंडर 283 का स्कोर दर्ज किया।
पूर्व एशिया नम्बर 1 ने ओलंपिक में पुरुष गोल्फ टूर्नामेंट में किसी भारतीय खिलाड़ी के तौर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया। टोक्यो 2020 में टी-42 पूरा करने वाले अनिर्बान लाहिड़ी ने पहले ग्रीष्मकालीन खेलों में रिकॉर्ड बनाया था।