मुंबई 14 फरवरी (कड़वा सत्य) विश्व बाजार के सकारात्मक रुझान से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर तेल एवं गैस, ऊर्जा, यूटिलिटीज, धातु और पावर समेत सत्रह समूहों के 3.61 प्रतिशत तक चढ़ने से आज शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 267.64 अंक की छलांग लगाकर 71,822.83 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 96.80 अंक की तेजी के साथ 21,840.05 अंक हो गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 1.26 प्रतिशत उछलकर 39,255.92 अंक और स्मॉलकैप 1.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ 44,796.59 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3938 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2426 में तेजी जबकि 1425 में गिरावट रही वहीं 87 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 35 कंपनियों में लिवाली जबकि 15 में बिकवाली हुई।
बीएसई के 17 समूहों में लिवाली का जोर रहा। इससे तेल एवं गैस 3.61, ऊर्जा 3.02, कमोडिटीज 0.79, सीडी 1.03, एफएमसीजी 0.92, वित्तीय सेवाएं 0.79, इंडस्ट्रियल्स 1.20, दूरसंचार 1.59, यूटिलिटीज 1.63, ऑटो 1.34, बैंकिंग 1.18, कैपिटल गुड्स 1.06, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.49, धातु 1.97, पावर 1.81, रियल्टी 1.38 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.69 प्रतिशत मजबूत रहे।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.67, जर्मनी का डैक्स 0.07, हांगकांग का हैंगसेंग 0.84 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.28 प्रतिशत उछल गया जबकि जापान के निक्केई में 0.69 प्रतिशत की गिरावट रही।
सूरज
जारी (कड़वा सत्य)