मुंबई 29 जुलाई (कड़वा सत्य) वैश्विक स्तर से मिले सकरात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर कैपिटल गुड्स, इंडस्ट्रीलिय , तेल एवं गैस और रियल्टी जैसे समूहों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार सोमवार को मामूली बढ़त बनाने में सफल रहा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 23.12 अंक बढ़कर 81355.84 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 1.25 अंक उठकर 24836.10 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियाे में भी लिवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 0.80 प्रतिशत बढ़कर 48088.68 अंक पर और स्मॉलकैप 1.17 प्रतिशत चढ़कर 54928.17 अंक पर रहा।
बीएसई में अधिकांश समूह हरे निशान में रहे जिसमें कैपिटल गुड्स 2.73प्रतिशत, इंडस्ट्रीयल 2.33 प्रतिशत, रियलटी 1.51प्रतिशत और तेल एवं गैस 1.17 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है। गिरावट में रहने वालों में टेक 0.59 प्रतिशत, आईटी 0.31 प्रतिशत और एफएमसीजी 0.26 प्रतिशत शामिल है।
बीएसई में कुल 4198 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2350 बढ़त में और 1702 गिरावट में रही जबकि 146 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चौतरफा लिवाली के बल पर सभी प्रमुख सूचकांक हरे निशान में रहा। इसमें चीन का शंघाई कंपोजिट 0.03 प्रतिशत, जापान का निक्केई 2.13 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.28 प्रतिशत, ब्रिटेन का एफटीएसई 0.96 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.44 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 347 अंकों की तेजी लेकर 81679.65 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 81908.43 अंक के उच्चतम अंक तक चढ़ा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी बिकवाली के दबाव में यह 81135.91 अंक के निचले स्तर तक भी उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 81332.72 अंक की तुलना में 23.12 अंक अर्थात 0.03 प्रतिशत बढ़कर 81355.84 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से 16 हरे निशान में जबकि 14 लाल निशान में रही।
एनएसई का निफ्टी 109 अंकों की बढ़त के साथ 24943.30 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 24999.75 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन बिकवाली के दबाव में यह 24774.60 अंक के निचले स्तर तक टूटा। अंत में यह पिछले दिवस के 24834.85 अंक की तुलना में 1.25 अंक की बढ़त लेकर 24836.10 अंक पर रहा।
निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 25 हरे निशान में और 25 लाल निशान में रही।
कड़वा सत्य