लखनऊ, 17 दिसंबर (कड़वा सत्य) शौर्य सिंह (129 रन, 4 विकेट) के हरफनमौला खेल और निखिल राव (नाबाद 120) के आतिशी शतक से आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर ने 17वीं ऑल इंडिया शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
राजमालती स्टेडियम फाजिलनगर (कुशीनगर) में खेले गए मैच में आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर ने एनई रेलवे को 45 रन से हराया। पिछले संस्करण की उपविजेता आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 393 रन का विशाल स्कोर बनाया।