कोलकाता, 05 अप्रैल (कड़वा सत्य) कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह (एसएमपी-कोलकाता) पर वर्ष 2023-24 के दौरान 6.64 करोड़ टन माल चढ़ाया-उतारा गया। यह इस बंदरगाह के 154 साल के इतिहास में एक नया कीर्तिमान बनाया है। यह जानकारी शुक्रवार को एक सरकारी विज्ञप्ति में दी गयी
श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह के अंतर्गत कोलकाता गोदी प्रणाली (केडीएस) और हल्दिया गोदी परिसर (एचडीसी) दोनों आते हैं। यह 2022-23 के दौरान इस बंदरगाह से कुल 6.57 करोड़ टन माल लाया-ले जाया गया था जो एक रिकार्ड था। इस तरह इस बार इस बंदरगाह की दोनों गोदियों से पिछले कीर्तिमान से 1.11 प्रतिशत अधिक माल चढ़ाया-उतारा गया।