कोलंबो 11 जुलाई (कड़वा सत्य) श्रीलंका और भारत के बीच 26 जुलाई को पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहला टी-20 मैच खेलेगा।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने इस महीने के आखिर भारत के साथ होने वाली टी-20 और एकदिवसीय श्रृंखला के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस दौरान श्रीलंका और भारत के बीच तीन टी-20 और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जायेगी। भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत टी-20 श्रृंखला के साथ होगी। इसके बाद एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत होगी। 26, 27 और 29 जुलाई को टी-20 मैच होंगे। वहीं एकदिवसीय श्रृंखला के मैच एक, चार और सात अगस्त को खेले जाएंगे।