दांबुला 13 अक्टूबर (कड़वा सत्य) श्रीलंका ने कप्तान चरित असलंका (59) तथा कामिंडु मेंडिस (51) के अर्द्धशतकों की बदौलत वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में सात विकेट पर 179 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया है।
वेस्टइंडीज ने रविवार को रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। श्रीलंका की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और तीसरे ही ओवर में शेफर्ड ने सलामी बल्लेबाज पतुम निसंका (11) को होप के हाथों कैच कराकर वेस्ट इंडीज को पहली सफलता दिलायी। उस समय टीम का स्कोर 20 रन था। टीम के स्कोर में अभी सात रन और जुडे ही थे कि अगले ही ओवर में मोती ने कुसल परेरा को जोसेफ ने शमार के हाथों कैच आउट करा दूसरा झटका दे दिया। परेरा ने छह रन बनाए। तीसरे विकेट के रुप में मोती ने कुसल मेंडिस (छह) को बोल्ड आउट कर इंडीज को तीसरी सफलता दिला दी।