हंबनटोटा, 21 जून (कड़वा सत्य) कप्तान चमारी अटापट्टू (91), नीलक्षिका सिल्वा (63) और अनुष्का नी (55) रनों की अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद ी निसानसाला के पांच विकेट की दमदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका की महिला टीम ने शुक्रवार को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को 161 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ ही श्रीलंका ने तीन एकदिवसीय मैचों सीरीज 2-0 से जीत ली है।
आज के मैच में 28 रन देकर पांच विकेट लेने वाली ी निसानसाला को प्लेयर ऑफ द मैच तथा 134 रनों की शानदार पारी खेलने वाली विश्मी गुणरत्ने को प्लेयर ऑफ सीरीज से नवाजा गया।