दांबुला 19 फरवरी (कड़वा सत्य) सदीरा समराविक्रमा की 51 रनों की अर्धशतकीय और एंजलो मैथ्यूज की तूफानी नाबाद 42 रनों की पारी और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने सोमवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान को 72 रन हरा दिया है।
188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही है और उसने 31 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिये। सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई एक रन, कप्तान इब्राहिम जदरान 10 रन, रहमानउल्लाह गुरबाज 13 रन, गुलबदीन नईब चार रन और अजमतउल्लाह उमरजई शून्य पर आउट हुये। इसके बाद मोहम्मद नबी और करीम जनत ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 10वें ओवर में नबी भी 27 रन बनाकर दसून का शिकार बन गये। नजीबउल्लाह जदरान नौ रन को हसरंगा ने पवेलियन भेज दिया। करीम जनत 28 रन बनाकर आउट हुये। नवीन उल हक पांच रन और फजलहक फारूकी दो रन बनाकर आउट हुये। नूर अहमद पांच रन पर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की पूरी टीम 17 ओवर में 115 रनों पर सिमट गई।
श्रीलंका की ओर से एंजलो मैथ्यूज, बिनुरा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा और मथीशा पथिराना ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। महीश थीक्षणा और दसून शानका को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले आज यहां अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पथुम निसंका और कुसल मेंडिस की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। निसंका को 25 रन पर उमरजई ने पगबाधा आउट कर श्रीलंका को पहला झटका दिया। इसके बाद पांचवें ओवर में मेंडिस 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। धनंजय डीसिल्वा 14 रन बनाकर आउट हुये। सदीरा समराविक्रमा ने 42 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। कप्तान वानिंदु हसरंगा 22 रन बनाकर आउट हुये। अंतिम ओवरों में एंजलो मैथ्यूज ने 22 गेंदों में दो चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 42 रन ठोक डाले। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 187 रन का स्कोर खड़ा किया।
अफगानिस्तान की ओर से अजमतउल्लाह उमरजई और मोहम्मद करीब ने दो-दो विकेट लिये। नवीन उल हक और फजलहक फारूकी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
राम