दांबुला 15 अक्टूबर (कड़वा सत्य) पथुम निसंका (54) की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को मंगलवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में मात्र 89 रनों के स्कोर पर समेट कर 73 रनों से जीत दर्ज की हैं। पथुम निसंका को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी इंडीज की टीम की शुरुआत खराब हुई और 12 रन के स्कोर पर वेल्लालगे ने सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को मेंडिस के हाथों स्टम्प आउट कराकर वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया। ब्रैंडन ने पांच रन बनाए। टीम के स्कोर में दो और जुड़ने के साथ ही तीक्ष्णा ने लुइस को (सात) पर पगबाधा आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिला दी।