कोलंबो, 16 जनवरी (कड़वा सत्य) श्रीलंका में इस साल जनवरी में अब तक पांच हजार से अधिक डेंगू के मामलों की पुष्टि हुई है।
राष्ट्रीय डेंगू नियंत्रण इकाई (एनडीसीयू) के मंगलवार को जारी आंकड़ों अनुसार जनवरी के पहले पखवाड़े के दौरान 5,829 मामले सामने आए हैं। पश्चिमी प्रांत में सबसे अधिक 1,956 और इसके बाद उत्तरी प्रांत में 1,390 मामले दर्ज किए गए।
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने दक्षिण एशियाई देश में मच्छर जनित बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी डेंगू रोकथाम सप्ताह की घोषणा की थी।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल श्रीलंका में डेंगू के 88,398 डेंगू के मामले सामने आए थे और 57 मरीजों की मौत हुयी थी।
श्रद्धा डेस्क