कोलंबो, 20 जनवरी (कड़वा सत्य) श्रीलंका में डेंगू वायरस फैलाने वाले मच्छरों की आबादी में 29.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
सरकारी मीडिया ने शनिवार को राष्ट्रीय डेंगू नियंत्रण इकाई (एनडीसीयू) के हवाले से बताया कि आठ से 14 जनवरी तक डेंगू के 2,951 मामले सामने आए। साल के पहले 18 दिनों में डेंगू के 6,689 मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुयी है।
एनडीसीयू ने बताया कि सबसे अधिक मामले सबसे अधिक आबादी वाले जिले कोलंबो जिले से सामने आए हैं, जबकि जाफना से 1,320 मामले सामने आए हैं।
पिछले साल डेंगू के कुल 88 हजार से अधिक मामले सामने आए थे, जिनमें 57 लोगों की मौत हुई थी।
श्रद्धा डेस्क