नयी दिल्ली,30 अक्टूबर(कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा बुधवार को कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री के अपने भव्य मंदिर में विराजने के बाद यह पहली दीपावली है। अयोध्या में श्री लला के मंदिर की यह अनुपम छटा हर किसी को अभिभूत करने वाली है।
श्री मोदी ने कहा कि 500 वर्षों के पश्चात यह पावन घड़ी भक्तों के अनगिनत बलिदान और अनवरत त्याग-तपस्या के बाद आई है। हमारा सौभाग्य है कि हम सभी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने हैं। मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री का जीवन और उनके आदर्श विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में देशवासियों के लिए प्रेरणापुंज बने रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा “अलौकिक अयोध्या!
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री के अपने भव्य मंदिर में विराजने के बाद यह पहली दीपावली है। अयोध्या में श्री लला के मंदिर की यह अनुपम छटा हर किसी को अभिभूत करने वाली है। 500 वर्षों के पश्चात यह पावन घड़ी भक्तों के अनगिनत बलिदान और अनवरत त्याग-तपस्या के बाद आई है। हमारा सौभाग्य है कि हम सभी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने हैं। मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री का जीवन और उनके आदर्श विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में देशवासियों के लिए प्रेरणापुंज बने रहेंगे।”
जय सिया !
सैनी
कड़वा सत्य