नयी दिल्ली, 29अगस्त (कड़वा सत्य) इस साल उर्वरक क्षेत्र की अग्रणी सहकारी संस्था इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने ‘श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान 2024’ के लिए कथाकार चंद्रकिशोर जायसवाल और प्रथम ‘श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको युवा साहित्य सम्मान’ के लिए रेनू यादव के नाम की घोषणा की है।
रचनाकारों का चयन वरिष्ठ साहित्यकार असग़र वजाहत की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने किया है। इस वर्ष की सम्मान चयन समिति में डॉ. अनामिका, प्रियदर्शन, यतीन्द्र मिश्र, उत्कर्ष शुक्ला एवं डॉ. नलिन विकास शामिल हैं।