चेन्नई 19 सितंबर (कड़वा सत्य) भारत ने गुरुवार को बंगलादेश के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे सत्र में चायकाल तक छह विकेट पर 176 रन बना लिये है और ऐसे संकट की घड़ी में रविचंद्रन अश्विन (21) तथा रविंद्र जडेजा (सात) रन बनाकर क्रीज पर हैं।
अश्विन और जडेजा के बीच 32 रन की साझेदारी हो चुकी है। भोजनकाल के बाद फिर बंगलादेश के गेंदबाज हसन महमूद ने यशस्वी जयसवाल और ऋषभ पंत के बीच बढ़ रही साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने पंत को विकेट के पीछे लिटन के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद नाहिद राणा ने यशस्वी जयसवाल को शादमन के हाथों कैच आउट कराकर भारत को बड़ा झटका दिया। जयसवाल-पंत की जोड़ी टूटी तो एक समय लगा कि राहुल, जायसवाल के साथ मिलकर पारी को संभाल लेंगे। लेकिन वह भी पांव जमाने के बाद चलते बने। ऋषभ पंत (39) यशस्वी जयसवाल (56) और केएल राहुल (16) रन बनाकर आउट हुए।