नयी दिल्ली, 22 जुलाई (कड़वा सत्य) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सरकारी कर्मचारियों के संघ की गतिविधियों में भाग लेने पर रोक हटाये जाने की सराहना करते हुए कहा है कि यह निर्णय भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने वाला है।
संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गत 99 वर्षों से सतत राष्ट्र के पुनर्निर्माण एवं समाज की सेवा में संलग्न है। राष्ट्रीय सुरक्षा, एकता-अखंडता एवं प्राकृतिक आपदा के समय में समाज को साथ लेकर संघ के योगदान के चलते समय-समय पर देश के विभिन्न प्रकार के नेतृत्व ने संघ की भूमिका की प्रशंसा भी की है।”