तेहरान, 14 अप्रैल (कड़वा सत्य/शिन्हुआ) संयुक्त राष्ट्र (संरा) में ईरान के स्थायी मिशन ने कहा कि इजरायल के खिलाफ देश की सैन्य कार्रवाई आत्मरक्षा के वैध अधिकार के संबंध में संरा चार्टर के अनुच्छेद 51 पर आधारित है और सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास के खिलाफ घातक इजरायली हमले के जवाब में थी।
आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने रविवार को यह रिपोर्ट दी।
ईरानी मिशन ने दमिश्क में ईरानी दूतावास के कांसुलर अनुभाग पर एक अप्रैल को इजरायली मिसाइल हमले के प्रतिशोध में इजरायल के खिलाफ रविवार के शुरुआती घंटों में देश के बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमलों पर विस्तार से चर्चा करते हुए यह टिप्पणी की, जिसमें दो वरिष्ठ कमांडरों समेत सात लोग मारे गए थे।
मिशन ने कहा कि इजरायल पर हमला समाप्त माना जा सकता है।
सैनी
कड़वा सत्य/शिन्हुआ