नयी दिल्ली 17 मई (कड़वा सत्य) संयुक्त राष्ट्र ने मजबूत सार्वजनिक निवेश और निजी खपत में बढोतरी का हवाला देते हुये भारतीय अर्थव्यवस्था के चालू वर्ष के वृद्धि पूर्वानुमान में 0.7 प्रतिशत की बढोतरी करते हुये इसे 6.9 प्रतिशत और 2025 में 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने की संभावना जतायी है।
संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं समाजिक मामलों के विभाग द्वारा आज जारी विश्व आर्थिक स्थिति एवं परिदृश्य 2024 की मध्यावधि रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि कमजोर बाहरी मांग का माल निर्यात वृद्धि पर असर जारी रहेगा। फार्मास्यूटिकल्स और रसायनों के निर्यात में जोरदार वृद्धि की उम्मीद है।