मैड्रिड, 26 मई (कड़वा सत्य) स्पेन ने इजरायल से संयुक्त राष्ट्र के न्यायालय के फैसले को लागू करते हुए राफा में सैन्य अभियान को समाप्त करने की अपील की है।
स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस ने इज़राइल से राफा में इज़रायल के सैन्य अभियान को समाप्त करने के अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसले को लागू करने का आह्वान किया।
उल्लेखनीय है कि आईसीजे के अध्यक्ष नवाफ सलाम ने शुक्रवार को कहा कि इजरायल को दक्षिणी गाजा पट्टी के राफा में अपना सैन्य अभियान बंद करना होगा। न्यायाधीश ने कहा, “नरसंहार के आरोपों की जांच कर रहे मिशनों के साथ-साथ मानवीय सहायता के लिए एन्क्लेव तक निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करानी चाहिए। राफा में इजरायल के आक् क को समाप्त करने सहित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के एहतियाती उपाय अनिवार्य हैं। यही बात युद्धवि , बंधकों की रिहाई और मानवीय पहुंच पर भी लागू होती है, गाजावासियों की पीड़ा समाप्त होनी चाहिए और हिंसा रुकनी चाहिए।”
वहीं, स्पेन की रक्षा मंत्री मार्गरीटा रोबल्स ने कहा कि गाजा की स्थिति ‘वास्तविक नरसंहार’ है। स्पेन के न्यूज चैनल आरटीवीई के साथ साक्षात्कार उन्होंने कहा, “दुनिया में जो कुछ भी हो रहा है, स्पेन की हमेशा उस पर नजर है। हम यह नहीं भूल सकते कि यूक्रेन में लोग मर रहे हैं, एक भयानक युद्ध चल रहा है और गाजा में जो हो रहा है, उसे भी नजरअंदाज न करें, जो एक वास्तविक नरसंहार है।”। उन्होंने कहा कि स्पेन और उसके सशस्त्र बल ‘दृढ़ता से और मजबूती के साथ शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
संतोष
कड़वा सत्य