नयी दिल्ली 03 सितंबर (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए राज्य विधानसभा में दुष्कर्म के दोषी को फांसी देने का विधेयक लाया गया है।
श्री चौहान ने यहां एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा कि सुश्री बनर्जी में कोई संवेदना नहीं बची है। उन्होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई विभत्स घटना से ध्यान भटकाने के लिए यह विधेयक लायी हैं। उन्होंने कहा, “दीदी जवाब दें कि ये कानून पहले क्यों नहीं लाया गया, पहले संवेदनशीलता क्यों नहीं दिखाई गई।” उन्होंने कहा कि, केवल ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के कानून बनाने का कोई अर्थ नहीं है।