नयी दिल्ली, 24 सितम्बर (कड़वा सत्य) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि संसद को एक डिजिटल प्लेटफार्म पर लाया जा रहा है जिसमें सदन में होने वाली चर्चा, समितियों की बैठकों आदि को कहीं भी देख सकता है।
संसद इस डिजिटल प्लेटफार्म पर 1990 के बाद की संसदीय कार्यवाही को उपलब्ध कराएगी जिसमें किसी भी सांसद के किसी भी विषय पर संसद में दिये गये भाषण को एक क्लिक पर आसानी से सुना जा सकेगा। इसमें सुविधा यह है कि यदि भाषण आधे घंटे का है और सुनने वाला बीच के कुछ अंश सुनना चाहता है तो वह अपनी सुविधा के अनुसार अंश सुन सकेगा। इसके साथ ही विभिन्न भारतीय भाषाओं में भी इन चर्चाओं को सुना जा सकता है।