नयी दिल्ली, 10 मई (कड़वा सत्य) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि चुनाव आयोग आलोचना से परे नहीं है और उसने कई काम किये है जिनके लिए उसकी आलोचना की जानी चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के विभिन्न चरणों के चुनाव में मतदान प्रतिशत में विलंब की आलोचना करने पर आयोग के श्री खड़गे को फटकार लगाने से तिलमिलाए श्री चिदंबरम ने चुनाव आयोग कि उसके कार्यों को लेकर चर्चा का आह्वान करते हुए कहा कि आयोग ने कई काम किए हैं और उसकी आलोचना की जानी चाहिए। आयोग को समझना चाहिए कि आलोचना से वह परे नहीं है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा “आयोग को याद रखना चाहिए कि वह आलोचना से परे नहीं है। उसने ऐसा बहुत कुछ किया है और बहुत कुछ नहीं किया है और इसके लिए आयोग आलोचना का पात्र है। जब रिज़र्व बैंक, कैग, वित्त आयोग और अन्य संस्थानों की आलोचना हो सकती है तो आयोग क्यों लगता है कि वह आलोचना से परे है।”
कांग्रेस नेता ने कहा “संसद बैठे और उसमें आयोग की चूक पर पूरी चर्चा हो और बैठक में सभी राजनीतिक दल मौजूदा चुनाव आयोग के तहत चुनाव लड़ने के अपने अनुभव साझा करें।”
श्री खडग़े के आयोग को लिखे पत्र को लेकर उन्होंने कहा, “श्री खडगे ने अपने पत्र में वैध बिंदु उठाए थे और आयोग उनका खंडन कर सकता है लेकिन पत्र पर आपत्ति नहीं कि जा सकती है। आयोग ने खडगे को कड़े शब्दों में पत्र लिखते हुए उनकी टिप्पणियों को खारिज कर किया है। श्री खडगे ने मतदान के बाद जारी होने वाले मतदान प्रतिशत डेटा में संभावित विसंगति का आरोप लगाया था। आयोग ने उनकी आपत्तियों को ‘बेहद अवांछनीय, अनुचित और तथ्यहीन’ करार दिया है।
,
कड़वा सत्य