नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (कड़वा सत्य) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा है कि संसद के दोनों सदनों से विपक्ष के 141 सदस्यों के निलम्बन से साबित हो गया है कि मोदी सरकार लोकतंत्र को नष्ट कर तानाशाही के रास्ते पर चल रही है।
श्री खड़गे ने लोकसभा तथा राज्यसभा से संसद में सुरक्षा के मुद्दे पर हंगामा करने के कारण 141 सदस्यों के निलम्बन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार तानाशाही और निरंकुशता के रास्ते पर चल रही है और लोकतंत्र का इनके लिए कोई मतलब नहीं है।